श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग से 200 मरीजों का होगा मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को आंखों की रोशनी उपहार में देने के उद्देश्य से एक विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के सौजन्य से एवं भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय के तत्वावधान में आयोजित होगा। दो दिवसीय शिविर का कार्यक्रम शिविर के आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न होगा: जाँच एवं भर्ती: शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 को सुबह से मरीजों की आँखों की जाँच की जाएगी और चयनित मरीजों को भर्ती किया जाएगा। ऑपरेशन: शनिवार, 31 जनवरी 2026 को विशेषज्ञों द्वारा चयनित 200 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। यहाँ कराएं पंजीकरण शिविर का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति निम्नलिखित स्थानों पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं: श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ऑफिस: डॉ. खैरा के बगल में, अस्पताल रोड, ललितपुर। अरविन्द ऑप्टिकल्स: घंटाघर के पास, साही रोड, ललितपुर। भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय: स्टेशन रोड, ललितपुर। इनसे करें संपर्क अधिक जानकारी और सहायता के लिए आयोजकों ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आप नीरज पटैरिया (7607802003), अनुराग तिवारी (8948480121), रविन्द्र सिंह (8299081046) या सूर्यकान्त त्रिपाठी (7275268577) से संपर्क कर सकते हैं। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन ने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों से इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठाने की अपील की है। यह शिविर स्टेशन रोड स्थित दिगम्बर जैन भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय में आयोजित होगा।