विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांगों के पुनर्वासन से संबंधित सामाजिक शैक्षणिक विधिक व चिकित्सीय विषयों पर हुई कार्यशाला
जनप्रतिनिधियों के हाथों सहायक उपकरण पाकर दिव्यांजनों के खिले चेहरे वक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मानित -------------------------------------------------------
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, एमएलसी प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में विकास भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगों के पुनर्वासन से संबंधित सामाजिक, शैक्षणिक, विधिक व चिकित्सीय आदि विषयों पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने विचार प्रकट किये गए। राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन ने कहा कि आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर इस विराट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिससे जनपद के दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध हो सकें। इस शिविर के माध्मय से जनपद के अनेक दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए विश्व दिव्यांगता दिवस की बधाई दी। 0 सदर विधायक ने कहा कि जनपद के दिव्यांगजनों के लिए समय-समय पर विभाग द्वारा इस प्रकार के सहायक उपकरण वितरण कैम्पों का कराया जाता रहा है। आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सभी दिव्यगजनों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा किजिला स्तर पर गठित समिति द्वारा मंदबुद्धि दिव्यांगजनों के लिए अभिभावक नामित किये जाने का कार्य किया जाए और इसकी जानकारी के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे ऐसे दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाएं व आर्थिक निर्णय लेने में कोई समस्या उत्पन्न न हो। कार्यक्रम का शुभारंभ व दीप प्रज्वलन के उपरांत राष्ट्रगान एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए किया गया। वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। माननीयों द्वारा वक्ताओं को स्मृति चिन्ह व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शुभांशु सोनकर द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विख्याताओं के रूप में डा, शकुन्तला मिश्रा पुनर्वासन विश्व विद्यालय से प्रो, डा, सीताराम पाल, डा, सुधा राव व डा, महेश चौधरी एवं यूनाइटेड नेशन में दिव्यांगजनों की ओर से भारत का पक्ष रखने वाले एडवोकेट मनोज कुमार पांडेय, क्योर इंडिया फाउण्डेशन की प्रतिनिधि वुसी वर्गास एवं एवेल्यूशन फार हेल्थ केयर इंडिया के प्रतिनिधि दिलीप साहू उपस्थित रहें। -----------------------------------------------------