मलिन बस्ती में शिक्षा जागरूकता: पाल्क संस्था ने लगाया स्कूल प्रवेश कैम्प

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर, जुलाई 2025: आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से पाल्क संस्था ने नई बस्ती में एक विशेष कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में बच्चों को नजदीकी प्राथमिक स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कैम्प के दौरान बच्चों को बताया गया कि स्कूल में कुछ वर्षों के संघर्ष से उनका पूरा जीवन बेहतर हो सकता है। साथ ही, शिक्षा के माध्यम से वे देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। संस्था के प्रतिनिधियों ने बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा की आवश्यकता और इसके दीर्घकालिक लाभों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर पाल्क संस्था की ओर से कुंदन, आर्य, कृष्णा, गोलू, नागेश्वर सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। यह पहल न केवल शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायक रही, बल्कि मलिन बस्ती के बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।