मनरेगा में बड़ा खेल पूरनपुर पंचायत में 7 मास्टर रोल, 62 मजदूर की ऑनलाइन हाजिरी, मौके पर सिर्फ 12 मजदूर कार्य करते हैं

मनरेगा में बड़ा खेल  पूरनपुर पंचायत में 7 मास्टर रोल, 62 मजदूर की ऑनलाइन हाजिरी, मौके पर सिर्फ 12 मजदूर कार्य करते हैं

निष्पक्ष जन अवलोकन। जनपद बलरामपुर विकासखंड कौवापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरनपुर में मनरेगा कार्यों में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ मजदूरों की उपस्थिति को लेकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। हकीकत यह है कि मौके पर मात्र 12 मजदूर कार्य करते पाए गए, जबकि ऑनलाइन पोर्टल पर 7 मास्टर रोल में 62 मजदूरों की हाजिरी दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ अक्सर “फोटो से फोटो लेने” का खेल चलता है। यानी जो मजदूर कभी-कभी काम पर आते हैं, उनकी तस्वीरों का उपयोग कई दिनों तक कर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर दी जाती है। इससे न केवल मजदूरों के हक का हनन हो रहा है, बल्कि शासन की मंशा और योजनाओं पर भी पानी फिर रहा है। पूरनपुर पंचायत में ठेके पर काम करने वाले मजदूर भी मौके पर मिले, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया कि वास्तविक मजदूरों को काम और मजदूरी दोनों से वंचित किया जा रहा है। ग्रामवासी बताते हैं कि मनरेगा जैसी गरीब कल्याणकारी योजना का लाभ कुछ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित रह गया है। मामले की जानकारी जब संबंधित अधिकारी और बीडीओ कौवापुर से ली गई तो उन्होंने कहा कि “मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।” ग्राम पंचायत में इस तरह का फर्जीवाड़ा गरीब मजदूरों के हक़ पर सीधा डाका है। ग्रामीणों ने भी उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जमीनी स्तर पर कठोर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की धांधली दोबारा न हो सके।