निष्पक्ष जन अवलोकन राहुल शर्मा मथुरा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डे के नेतृत्व में आज जनपद के विभिन्न मण्डल शहीद हेमराज, अनोडा, व राया मंडल में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित इस यात्रा में भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे मौजूद रहे, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ये यात्राएं गांव से लेकर शहर तक और हर ब्लॉक में आयोजित की जा रही हैं। यह यात्रा सेना के सम्मान में और देश के शहीद वीर सपूतों के सम्मान में निकाली गई है। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा देश तैयारियों में जुटा है। यात्रा के दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के जयकारे लगाए गए। जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया 10 तारीख से 12 तारीख तक भव्य तिंरगा यात्रा हमारे पदाधिकारियों द्वारा पूरे जनपद में निकली जा रही है जिसकी तैयारी संपूर्ण हो चुकी है। कार्यक्रम में पंकज प्रकाश, जिला महामंत्री सत्यपाल चौधरी, आकाश चौधरी,वेद प्रकाश सोलंकी,रामकुमार उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कटरा, शोभाराम प्रधान,प्रिंसिपल, हुकुम पाल, दयाराम दिनेश प्रधान,घनश्याम पंडित,राजवीर प्रधान,बूथ अध्यक्ष सुंदर लाल,नानक शास्त्री,नरवीर नेता बेगराज गुर्जर ,रामवीर, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।