भाकपा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।भाकपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता विजय सिंह राठौर, का. विनय पाठक, का. सुधार अवस्थी, का. भारत सिंह जाटव, का. देवेश चौरसिया, का. ऊषा किरण कुशवाहा ने ज्ञापन देते हुए कहा कि मासूम बच्चों के बचपन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर के आदेश को तत्काल वापिस लिया जाये तथा एजुकेशन एक्ट 2009 द्वारा बच्चों की शिक्षा को संरक्षित रखते हुए 6-14 वर्ष के.बच्चों को शिक्षा के लिए तत्काल विद्यालय मर्जर की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाये।भाकपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में 26 हजार प्राथमिक विद्यालयों और मर्जर किये गये तथा 5012 विद्यालयों को फिर से खोला जाये तथा नयी शिक्षा नीति 2020 को वापिस लिया जाये।सहित 9 सूत्रीय ज्ञापन में विभिन्न मांगों को शामिल किया गया है।