भदोही: सिस्को संस्था ने सभी थानों के लिए दिए 10 हीटर

भदोही: सिस्को संस्था ने सभी थानों के लिए दिए 10 हीटर

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। शीतलहर के प्रकोप के बीच पुलिसकर्मियों को राहत पहुंचाने की दिशा में सामाजिक संस्था सिस्को ने सराहनीय पहल की है। सिस्को के प्रबंध निदेशक आशुतोष तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10 हीटर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक को प्रदत्त कराया गया। इन हीटरों को जिले के सभी 10 थानों पर भिजवाया जाएगा। सिस्को संस्था ने जंगीगंज स्थित जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ रत्नेश पाण्डेय की प्रेरणा पर यह पहल की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में थानों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए यह सहयोग बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। ऐसे सामाजिक प्रयास प्रशासन और समाज के बीच सकारात्मक समन्वय को मजबूत करते हैं। सिस्को के प्रबंध निदेशक आशुतोष तिवारी ने कहा कि यह पहल थानों में कार्यरत पुलिस भाइयों को ठंड से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने इसे केवल सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि नैतिक कर्तव्य बताते हुए कहा कि इस कार्य के लिए उन्हें जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. रत्नेश पाण्डेय से प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. रत्नेश पाण्डेय, आनंद तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जंगीगंज स्थित जेपी हॉस्पिटल निरंतर जनहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय रहा है। अस्पताल द्वारा पूर्व में महिलाओं को निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरण, जिला जेल में चश्मों का वितरण, तथा भारत सरकार के “टीबी मुक्त भारत” अभियान में सक्रिय सहभागिता की जा चुकी है। विशेष रूप से यह भी उल्लेखनीय है कि डीघ ब्लॉक का एकमात्र निजी अस्पताल होने के बावजूद जेपी हॉस्पिटल ने टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिसके लिए उसे इस वर्ष जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जेपी हॉस्पिटल ने भविष्य में भी जनसेवा के ऐसे कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है। इस क्रम में सामाजिक संस्था सिस्को भी सहयोगी की भूमिका में समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देती रहेगी।