ब्रह्माकुमारीज द्वारा विशाल रक्तदान महाशिविर हेतु जन-जागरण रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम

ब्रह्माकुमारीज द्वारा विशाल रक्तदान महाशिविर हेतु जन-जागरण रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। ब्रह्माकुमारीज के तत्वावधान में आगामी 23 एवं 24 अगस्त 2025 को प्रभु उपहार भवन, शुक्लाहा में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान महाशिविर के उपलक्ष्य में पूरे शहर में एक भव्य जन-जागरण रैली का आयोजन किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला होमगार्ड कमांडेंट विंध्यवासिनी पाठक, ब्रह्माकुमारीज मीरजापुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी तथा जिला ब्लड बैंक के PRO राम कुमार ने। सभी अतिथिगण स्वयं भी रैली में शामिल होकर उत्साहपूर्वक लोगों को प्रेरित करते रहे। रैली शुक्लाहा से प्रारम्भ होकर स्टेशन रोड, संगमोहाल, रतनगंज, डनकीनगंज, गिरधर चौराहा, महुवरीया तथा तहसील चौराहा होते हुए प्रभु उपहार भवन पर सम्पन्न हुई। इसमें सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट, रॉबिन हुड आर्मी, श्री साईं परिवार सेवा संगठन सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की। इस अवसर पर अतिथियों ने संदेश दिया कि “रक्तदान महादान है। रक्तदान के द्वारा हम किसी को नया जीवन दे सकते हैं। यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य है।” रैली के उपरांत BHU दक्षिणी परिसर, बरकछा में विद्यार्थियों हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लेते हुए रक्तदान और चरित्र निर्माण का संकल्प लिया। बीके बिंदु दीदी जी ने जीवन में चरित्र और मेडिटेशन की आवश्यकता बताते हुए कहा कि “तनावमुक्त और मूल्यनिष्ठ जीवन ही सच्ची सफलता है।” कार्यक्रम में प्रो. बी.के. सिंह (प्रभारी निरीक्षक, BHU), बीके राजकन्या, बीके महिमा दीदी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीके वीरेंद्र सिंह मरकाम सहित अनेक प्रोफेसर एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला बार एसोसिएशन, कचहरी परिसर में भी रक्तदान एवं तनावमुक्त जीवन पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम हुआ। जिसमें जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारीज का उद्देश्य है – “कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से जीवन न गंवाए। हर नागरिक स्वस्थ, नशामुक्त, मूल्यनिष्ठ और ईश्वरीय शक्तियों से संपन्न बने।” सभी नगरवासियों से विशेष निवेदन है कि 23 एवं 24 अगस्त 2025 को प्रभु उपहार भवन, शुक्लाहा, मीरजापुर में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान महाशिविर में अवश्य पधारें और इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभाएँ।