बी डी ओ ने ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने विकास खंण्ड कार्यालय परिसर का औचक निरीक्षण किया परिसर में फैली पडी गन्दगी देख भडके बी डी ओ ने सम्बंधित को कडी फटकार लगाते हुए परिसर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए हैं साथ ही साथ कार्यालय में रखे हुये ग्राम पंचायतों के पथ्थर पंहुचाने एंव कल ब्लाक परिसर की सामूहिक रूप से सफाई केंगे। मंगलवार को खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया रेस्टोरेंट के पास फैली गन्दगी देख भडके बी डी ओ ने रेस्टोरेंट मालिक को कडी फटकार लगाते हुए आस पास साफ सफाई रखने के निर्देश दिए साथ ही साथ ब्लाक कार्यालय में विभिन्न पंचायतों के रखे हुए पथ्थर पंचायतों में पंहुचाने तथा बुधवार को सभी लोग सामूहिक रूप से सफाई करेंगे।इस मौके पर जे ई आर ई एस चेतराम, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक आदि मौजूद रहे।