पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा मोहर्रम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने जाने के दृष्टिगत थाना भरतकूप व शिवरामपुर चौराहे में पैदल गस्त कर सड़क पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा मोहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना भरतकूप व शिवरामपुर चौराहे पर पैदल गस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चौकी क्षेत्र की मुख्य सड़क पर व उसके आस पास अवैध रुप से अतिक्रमण किए लोगो को हिदायत देकर अतिक्रमण को हटाने की हिदायत दी गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक भरतकूप मनोज कुमार, प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह,पीआरओ प्रवीण सिंह,चौकी प्रभारी शिवरामपुर शनि चतुर्वेदी उपस्थित रहे।