नाबालिग से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल

महरौनी पुलिस की कार्रवाई पाक्सो एक्ट और बीएनएस की धाराओं में वांछित था आरोपी

नाबालिग से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के महरौनी  में स्थानीय पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी और अभद्रता करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में महरौनी पुलिस टीम को यह सफलता मिली। क्या है मामला। थाना महरौनी में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 26/2026 के अनुसार, आरोपी प्रदीप पटेल उर्फ कोठारी (27 वर्ष) पुत्र कैलाश निरंजन निवासी ग्राम कुम्हैडी पर एक नाबालिग से छेड़खानी और धमकी देने का आरोप था। घटना के बाद से ही आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था। पुलिस ने उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 333, 352, 351(3) और 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। घेराबंदी कर पकड़ा प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को दबिश देकर आरोपी प्रदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और उसे संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। "अपराधियों और विशेषकर महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी रहेगा।" — पुलिस प्रशासन, ललितपुर