जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चल रहे गणना प्रपत्र एस आई आर के संबंध में भाग संख्या 412 राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन कंपोजिट विद्यालय पुरानी बाजार का निरीक्षण किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा जनपद में चल रहे गणना प्रपत्र एस आई आर के संबंध में भाग संख्या 412 राजश्री पुरुषोत्तम दास टंडन कंपोजिट विद्यालय पुरानी बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओ से उनके एस आई आर के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बीएलओ से अनुपस्थित मृतक एवं सिप्टेड अनसेप्टेड वोटरों के जानकारी लिए, जिस पर बीएलओ द्वारा बताया गया कि मृतक 28, सिप्टेड 78, अनुपस्थित 448 इस प्रकार कुल 554 वोटर है। जिलाधिकारी द्वारा बीएलओ को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित मतदाताओं की सूची अपने पास रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि गणमान्य व्यक्तियों बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक कर उन मतदाताओं के बारे में अवगत कराएं, साथ यह भी निर्देश दिया गया कि एएसडी मतदाताओं का रजिस्टर भी पृथक से सुरक्षित रखें। उन्होंने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को यह निर्देश दिए की बीएलओ को पृथक से फॉर्म 6, 7, 8 और मात्रा में उपलब्ध कराएं। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि इस भाग संख्या में मतदाताओं की संख्या अधिक है एवं सत्यापन की स्थिति ठीक नहीं है इसमें सुधार कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी वोटर छूटने न पाए एवं किसी प्रकार की शिकायत भी नहीं आनी चाहिये।