चूनकुमारी स्टेडियम बना बिगड़ैल युवक-युवतियों का अड्डा शराब व सिगरेट की लेते हैं कस, पुलिस का खौफ नही, टोकने पर दिखाते हैं गुण्डागर्दी, नशा मुक्ति पर खड़े हो रहे सवाल

चूनकुमारी स्टेडियम बना बिगड़ैल युवक-युवतियों का अड्डा शराब व सिगरेट की लेते हैं कस, पुलिस का खौफ नही, टोकने पर दिखाते हैं गुण्डागर्दी, नशा मुक्ति पर खड़े हो रहे सवाल

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बिगड़ैल युवक-युवतियों का अड्डा बन गया है। यहां शराब व सिंगरेट की कस लगाई जाती है और पुलिस का खौफ इन पर नही है। अगर इन्हें टोक दिया जाये तो गुण्डागर्दी दिखाते हैं। ऐसे में पुलिस का नशा मुक्ति अभियान महज कागजो व फोटो तक सीमित होकर रह गया है। गौरतलब है कि कोतवाली व महिला थाना से महज 100 व 150 मीटर की दूरी पर स्थित राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम पूरी तरीके से शराबियों और मनचलो का अड्डा बन गया है। यहां सीढ़ियों पर बैठ कर युवक- युवती हाथ में हाथ डालकर नैन मटक्का करते देखे जा सकते हैं। दोपहर के तकरीबन 12 बजे से लेकर ढाई बजे तक इस तरह का प्रेमालाप स्टेडियम में चलता है। इसके अलावा विधिवत युवक-युवती सिगरेट की कस के साथ हाथ में बियर की बोतलों को मुहॅ में लगाते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा विधिवत साथ में सेल्फी लेकर इन्जॉय करते हैं। मीडिया कर्मियों को देखकर पहले तो गुर्राएं, फिर हो गये रफू चक्कर स्टेडियम की बदहाल व्यवस्था को लेकर मीडिया कर्मी पहुंचे। वहां स्टेडियम की बदहाली देखने के साथ वहां पर आधा दर्जन के करीब युवक-युवती गले व हाथ में हाथ डालकर दिखे। साथ ही सिगरेट व बियर की बोतल साथ में दिखी। तब कैमरा से तस्वीर खिचने लगे तो युवक-युवती सीढ़ि से उतर कर नीचे आये और गुर्राने लगे। बिगड़ैल युवक-युवती सम्भ्रांत परिवार से लग रहे थे। इसीलिए रौब दिखा रहे थे, लेकिन जब पुलिस के आने का न्यौता देने की बात कहीं गई और फोन भी घुमाया गया, तो कुछ ही देर में स्टेडियम खाली हो गया। कॉलेज के युवक-युवतियों के साथ कन्या विद्यालय की छात्राएं भी मौजूद थी। ऐसे में अभिभावक जहां जहां पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन यहां छात्र-छात्राएं गलत रास्ते पर जा रही हैं। कहीं न कहीं पुलिस से चन्द दूरी पर ऐसा खेल हो रहा है तो इनके कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।