गुम सुदगी दर्ज कराई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी) घर से निकला युवक चौथे दिन वापस नहीं लौटा है भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदी दर्ज कराई है। कोतवाली बदोसराय के ग्राम खोरएत्मादपुर नंदराम उर्फ नन्दू 15 मई को शाम घर से पंजरौली के लिए निकले थे जो देर शाम घर वापस नहीं लौटे। काफी ढूंढने के बाद उनका कोई पता नहीं चल सका है। लखनऊ में रह रहे उनके छोटे भाई देवी शरन में कोतवाली बदोसराय पहुंचकर मामले की तहरीर दिया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मामले में गुमशुदी दर्ज कर ली गई है।