गाली-गलौज से क्षुब्ध होकर युवक ने दी थी जान आरोपी गिरफ्तार
महरौनी पुलिस की कार्रवाई: आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित नरेश रजक चढ़ा पुलिस के हत्थे
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। (महरौनी) थाना महरौनी पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने रास्ते में रोककर युवक के साथ गाली-गलौज और अपमान किया था, जिससे आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। अपमान बना था मौत का कारण पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक की पत्नी (वादिया) ने बताया कि आरोपी नरेश रजक पुत्र हरज्ञान रजक निवासी पठाविजयपुरा ने उसके पति को रास्ते में रोककर सरेराह भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं। इस सार्वजनिक अपमान को मृतक सहन नहीं कर सका और मानसिक रूप से टूट गया। इसी से क्षुब्ध होकर उसने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 108 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था। सर्विलांस की मदद से दबोचा पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, एएसपी कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई थी। प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह की टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और सर्विलांस (तकनीकी साक्ष्यों) की मदद से आरोपी की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायिक हिरासत में भेजा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नरेश रजक को नियमानुसार गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके बाद उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों को भी केस डायरी में शामिल किया है। बॉक्स न्यूज: पुलिस टीम में ये रहे शामिल आरोपी को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह के साथ थाना महरौनी के अन्य पुलिसकर्मी व सर्विलांस सेल के सदस्य शामिल रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने भी सराहना की है।