कलेक्टर तथा अधिकारी कर्मचारी साइकिल से पहुंचे कार्यालय विधायक प्राधिकरण अध्यक्ष तथा निगम अध्यक्ष ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत जनसुनवाई में साईकिल से आए हुए आवेदकों का कलेक्टर ने किया स्वागत

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / पर्यावरण संरक्षण ईंधन की बचत और आम जन को स्वास्थ रक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से एवं रीवा संभाग के कमिश्नर बी एस जामोद के इस अनोखी पहल पर आज मंगलवार को कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश, एसडीएम सृजन वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी साईकिल से कार्यालय पहुंचे। राजमाता चून कुमारी स्टेडियम में सभी अधिकारी कर्मचारी एकत्रित होकर कलेक्टर श्री शुक्ला के नेतृत्व में साइकिल चलाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और सप्ताहित जनसुनवाई में शामिल हुए । कलेक्ट्रेट प्रांगण में सिंगरौली विधान सभा के विधायक श्री रामनिवास शाह, प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिलीप शाह नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय ने इस पहल के लिए कलेक्टर सहित अधिकारी कर्मचारियों का फूल बरसा कर स्वागत किया। वहीं जनसुनवाई में साइकिल से आए हुए आवेदकों का कलेक्टर ने स्वयं फूल बरसा कर किया स्वागत कर उनकी समस्याओं से अवगत होने के पश्चात संबंधित अधिकारियों से निराकरण कराया गया। इस पहल की विशेषता बताते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस पहल के माध्यम से एक ओर जहाँ पर्यावरण और ऊर्जा का संरक्षण होगा वहीं दूसरी ओर साइकिल चलाने से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। उन्होने कहा कि हम सबने बचपन और युवावस्था में साइकिल का खूब उपयोग किया है। अब छोटी सी दूरी के लिए भी हम वाहन का उपयोग करने लगे हैं। इस आदत को छोड़कर हम सब जहाँ तक संभव हो वहाँ साइकिल का उपयोग करें। साइकिल चलाना डॉक्टरों के अनुसार सबसे अच्छा व्यायाम है। साइकिल से कार्यालय आने के अनुभव को साझा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अधिकारियों के साथ साइकिल चलाकर सामूहिकता की अनुभूति होती है। हमें अंदर से महसूस होता है कि हम ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे रहे हैं।