कन्हौली में तीरंदाजी अकादमी के उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री योगी को आमंत्रण

कन्हौली में तीरंदाजी अकादमी के उद्घाटन को लेकर मुख्यमंत्री योगी को आमंत्रण

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रुद्रपुर। संजेवा सिंह तीरंदाजी संस्थान ट्रस्ट (SSAIT) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कन्हौली स्थित श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में बनने जा रही SBIF ACE तीरंदाजी अकादमी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। पूर्व ओलंपियन व अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी संजेवा कुमार सिंह ने बताया कि यह भारत की पहली ग्रामीण तीरंदाजी अकादमी होगी। जहाँ खिलाड़ियों को 10,000 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तकनीक उपलब्ध कराई जाएगी। लक्ष्य 2032 ओलंपिक सहित वैश्विक मंच पर भारतीय तीरंदाजों को तैयार करना है। मुख्यमंत्री योगी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अकादमी ग्रामीण भारत में खेलों को नई दिशा देगी। उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि सितंबर 2025 के पहले सप्ताह या उसके बाद तय की जा सकती है।