एसपी ने गूगल मीटिंग के माध्यम से जनपद में इनामियां अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मंगलवार को एसपी ने गूगल मीटिंग के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी थाना चौकी प्रभारियों आदि के साथ जनशिकायतों आईजीआरएस लम्बित प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण वांछित इनामियां अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनपद के समस्त थानों पर लम्बित आईजीआरएस सन्दर्भों का उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण तथा फीड़बैक लेने हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित। पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकरी थाना/चौकी प्रभारियों के साथ गूगल मीटिंग कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । मीटिंग के दौरान आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई व शत-प्रतिशत संतुष्ट फीड़बैक पर विशेष जोर दिया गया । आज की गूगल मीटिंग के बिन्दु निम्नवत हैं। आईजीआरएस की समीक्षा- जनपद के सर्किल/थानों पर लम्बित आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा कर उनके उचित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा शत-प्रतिशत प्रकरणों का अनिवार्य रुप से फीड़बैक लेने हेतु निर्देशित किया गया । .विवेचना-जनपद के समस्त सर्किल/थानों पर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के निस्तारण हेतु सभी को निर्देशित किया गया । चोरी/लूट/नकबजनी/टप्पेबाजी से सम्बन्धित अपराधियों का सम्पूर्ण विवरण *त्रिनेत्र एप* में अध्यवाधिक करने हेतु निर्देशित किया गया । अपराधियों के फिंगर प्रिन्ट का विवरण *नाफिस एप में* अपलोड़ करने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । अवैध शराब/मादक पदार्थ-* जनपद में अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे किसी भी दशा में अवैध शराब /अवैध मादक पदार्थों की बिक्री न हो । . यातायात जागरुकता अभियान-यातायात अभियान माह-नवम्बर के दृष्टिगत दोपहिया, चारपहिया व बड़े वाहनों की निम्नलिखित दृष्टिकोण से प्रभावी रुप से चेकिंग कर उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जनपद के विभिन्न प्रकरणों में वांछित/इनामियां अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।