हजरत दौला शाह का दो दिवसीय उर्स सम्पंन
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिबियापुर में हज़रत दौला शाह र०अ० का दो दिवसीय उर्स अकीदत और आपसी भाईचारे के माहौल में सम्पन्न हुआ। उर्स के दौरान दरगाह पर अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी और देश में अमन-चैन खुशहाली व तरक्की की दुआएं मांगी गईं। देर रात कुल शरीफ़ हुआ कार्यक्रम की शुरुआत कुरानख़्वानी और फातिहा से हुई। इसके बाद नात-ए-पाक तक़रीर का आयोजन किया गया, जिसमें सूफी संत के बताए गए पैगाम को लोगों तक मौलाना अब्दुल हमीद ने अपनी तकरीर में बताया। इस उर्स के मौके पर चादरपोशी की रस्म अदा की गई तथा दाल रोटी लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया। उर्स के दौरान मकामी लोगों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से भी ज़ायरीन पहुंचे। आयोजन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में कमेटी के सदस्यों व गांव वालों का बड़ा ही सहयोग रहा। यह उर्स गंगा-जमुनी तहज़ीब और सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण बना। इस मौके पर हाफिज हसीब कादरी, मौलाना गुलज़ार अहमद, हाफिज रिज़वान अंसारी, मोहम्मद रजा शेख, आरिफ़ कुरैशी, अली हुसैन, नूर अहमद, शानू शेख आदि मौजूद रहे।