सैंडी के तूफान में उड़ा मड़ावरा महरौनी फाइनल में

सैंडी के तूफान में उड़ा मड़ावरा महरौनी फाइनल में

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के महरोनी अंर्तगत ग्राम पंचायत कुम्हेड़ी मां अंजनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे प्रथम जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में महरौनी ने एकतरफा मुकाबले में मड़ावरा को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महरौनी की जीत के नायक सैंडी सागर रहे, जिन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए। गेंदबाजों ने बांधा समां, 97 पर सिमटा मड़ावरा टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का महरौनी का फैसला सही साबित हुआ। महरौनी के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने मड़ावरा की टीम संघर्ष करती नजर आई और पूरी टीम महज 97 रनों पर ढेर हो गई। मड़ावरा की ओर से निवाड़ी के आईपीएल खिलाड़ी नीलेश राय ने सर्वाधिक 31 रन बनाए और गेंदबाजी में भी 4 विकेट लेकर संघर्ष दिखाया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला। सैंडी की 18 गेंदों में फिफ्टी, 9वें ओवर में ही मिली जीत जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महरौनी की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। सागर (शुक्रवारी) के सैंडी ने मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात करते हुए मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 58 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। महरौनी ने मात्र नौवें ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का किया। महरौनी और मिर्चवारा के बीच होगा खिताबी मुकाबला टूर्नामेंट की दूसरी फाइनलिस्ट बनी महरौनी अब 20 तारीख को खिताबी मुकाबले में मिर्चवारा से भिड़ेगी। इस मौके पर टूर्नामेंट अध्यक्ष मोनू बिरथरे, रामभरत निरंजन, राकेश निरंजन, नितेश निरंजन समेत समिति के तमाम सदस्य और खेल प्रेमी मौजूद रहे।