सुपर चैलेंज कप बरेठी 2026: सरधुआ ने पहाड़ी को हराया, रितेश बने मैन ऑफ द मैच
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । सुपर चैलेंज कप बरेठी 2026, मे शनिवार को पहला मैच सरधुआ बनाम पहाड़ी के बीच खेला गया जिसमें पहाड़ी टीम टास जीतकर सरधुआ टीम को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया, जिसमें सरधुआ टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 91 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए पहाड़ी टीम 74 रनों पर ही आल आउट हो गई, सरधुआ टीम के खिलाड़ी रितेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मुख्य संयोजक अभिनंदन ने बताया कि दूसरा मैच फतेहपुर जनपद की धाता टीम और ब्योहरा टीम के बीच खेला गया जिसमें ब्योहरा टीम के कैप्टन दीपक पाठक ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 10 विकट खोकर 70 रन बनाकर 71 रनों का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करते हुए धाता टीम ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, मैच के हीरो रहे धाता टीम के खिलाड़ी मुस्तफा, जिन्होने शानदार गेंदबाजी 2 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए, ततीसरा मैच भानपुर और तरौहा, के बीच खेला गया, जिसमे भानपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 111 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए तरौहा टीम 91 रन ही बना सकी, मैच के हीरो रहे तरौंहा टीम के खिलाड़ी विनय, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।