सीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरोलिया में धन तेरस पर्व का आयोजन किया गया

सीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरोलिया में धन तेरस पर्व का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी । सीता देवी महाविद्यालय में आज धनतेरस पर्व का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 करुणेश तिवारी ने गोपाल दास नीरज की पंक्तियां जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कही रह न जाए। सुनाकर सभी को धनतरेस, दीपावली,भाईदूज की बधाई दी। महाविद्यालय के निर्देशक अभिषेक शुक्ला ने सभी को उपहार देखकर दीपावली की शुभमनाएं दी। फार्मेसी विभाग से पंकज शुक्ला ने धनतेरस पर्व की धार्मिक और पौराणिक कथाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। गृहविज्ञान की छात्राओं ने शिल्पा श्रीवास्तव के निर्देशन में रंगोली बनाई।जिसमें वंदना मिश्रा, प्रिया पांडे,मीनू वर्मा,रुचि यादव ,विनीता, लक्ष्मी,अंशु, नीतू, श्यामली ,सलोनी, कंचन छात्राएं सम्मिलित हुई।महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापको ने आपस में मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।