बेटी सिदरा अहफाज इण्टर मीडीएट सी बी एस सी बोर्ड में टाप 6 मे
बेटा कक्षा 10 सी बी एस सी बोर्ड परीक्षा में 88,8%अंक प्राप्त किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ग्राम मेलारायगंज के पूर्व प्रधान एहफाज हुसैन शिब्ली मिंया की पुत्री सिदरा अहफाज बाबा गुरुकुल अकादमी कालेज बाराबंकी कक्षा 12 सी 0बी 0 एस 0सी 0बोर्ड में 91,5% अंक लाकर स्कूल में गुरुप 6 में शामिल हुई हैं। वहीं बेटा अज्जाम हुसैन कक्षा 10 में 88,8% अक लाकर टाप 10 में शामिल हुए हैं। शिब्ली मिंया ने दोनों बच्चों को अध्यापकों द्वारा दी गई अच्छी तालीम के कारण दोनों बच्चों ने टाप 6 व टाप 10 में शामिल हुए हैं।