शास्त्री नगर की गलियों में अंधेरा और खतरा, लटकते तारों से सहमे लोग विद्युतीकरण न होने से परेशान लोगों ने डीएम से लगाई गुहार
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। कर्वी नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम कर्वी के वार्ड संख्या 21 शास्त्री नगर (एसडीएम कॉलोनी) में विद्युतीकरण की गंभीर समस्या सामने आई है। क्षेत्र की कई गलियों में अब तक बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शंकर प्रसाद यादव सभासद का कहना है कि गलियों में बिजली के तार बिना पोल के ही लटक रहे हैं। कई जगह लोग बांस-बल्ली के सहारे दूर-दूर तक कनेक्शन लेकर किसी तरह बिजली का उपयोग कर रहे हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। खासकर बरसात के मौसम में करंट लगने का खतरा और बढ़ जाता है। लोगों का आरोप है कि सभी उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं, इसके बावजूद विद्युत विभाग की ओर से न तो लटकते तारों को दुरुस्त किया जा रहा है और न ही नए पोल लगाकर व्यवस्थित विद्युतीकरण किया जा रहा है। एक गली में बिजली के पोल तो लगाए गए हैं, लेकिन पुराने कनेक्शनों को उनसे जोड़ा नहीं गया है। कई बार लाइनमैन और संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। लगातार अनदेखी से क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है। शाम होते ही अंधेरे और लटकते तारों के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में वार्ड के लोगों ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि शास्त्री नगर की सभी गलियों में जल्द से जल्द विद्युतीकरण कराया जाए, लटकते तारों को हटाकर सुरक्षित तरीके से पोलों पर कनेक्शन जोड़े जाएं और विद्युत विभाग को समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए जाएं। लोगों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से उन्हें इस लंबे समय से चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी।