राष्ट्रीय जन मानस पार्टी की बैठक कोटवा धाम में सम्पन्न हुई

राष्ट्रीय जन मानस पार्टी की बैठक कोटवा धाम में सम्पन्न हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। राष्ट्रीय जनमानस पार्टी (राजपा) संगठन की मासिक समीक्षा बैठक केंद्रीय कार्यालय श्री कोटवाधाम में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता रामदत्त शर्मा तथा संचालन कमलेश कुमार यादव ने किया। बैठक में पार्टी के संस्थापक/संयोजक रामदत्त रावत ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय है शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी और अशिक्षित कामगारों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है। सरकार परीक्षाएं तो करती है किंतु कभी पेपर लीक तो कभी परिणाम घोषित न किया जाना आम बात हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष . सियाराम रावत ने कहा कि नौकरी की आयु सीमा क्रास कर रहे शिक्षित बेरोजगार अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए पार्टी संगठन में आवें हम उन्हें सांसद विधायक बनाएंगे। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि 16 नवंबर को वीरांगना ऊदा देवी शहादत दिवस के अवसर पर राजधानी के सिकंदर बाग चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं महामहिम राष्ट्रपति को सात सूत्रीय मांग पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया। इस मासिक समीक्षा बैठक में पार्टी प्रवक्ता अनिल कुमार यादव, कमोलीधाम के महंत राजेश दास, डॉ सतनाम शरण दास, भगवती प्रसाद रावत, राकेश कुमार रावत, छोटेलाल वर्मा, आज ने भी अपने विचार व्यक्त किया।