रसूलपुर में ट्रांसफार्मर जला आपूर्ति बाधित

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर । विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर नई बस्ती खुर्दमऊ रोड करीब 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित है। जानकारी के अनुसार सुखदेव गैस एजेंसी के निकट रखा ट्रांसफार्मर बीती रात करीब 10 बजे जल गया है ।जिससे उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मच्छर के प्रकोप से सारी रोत लोग जाग कर बिताने पर मजबूर हैं। इस संबंध में उपभोक्ताओं ने जेई सिरौलीगौसपुर का फोन न उठने पर उच्च अधिकारियों सहित 1912 पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बड़ा 25 किलो वाट का ट्रान्सफार्मर रखने की बात उपभोक्ता कर रहे हैं।