युवक को चोरी का इल्जाम लगाकर मारपीट का आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन) घुमाने के उद्देश्य से ट्रक में लिवा जाकर चोरी का इल्जाम लगाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिये गये शिकायती पत्र में दयाल पुत्र उदय कुमार निवासी ग्राम रामपुर कोतवाली कालपी ने बताया कि बिगत ९ मई २०२५ को उसके गांव का ट्रक ड्राइवर क्रष्णा पाल पुत्र होरी लाल उसके पुत्र विनय कुमार को घूमने के उद्देश्य से ट्रक नम्बर यूपी ९२ एटी ३९८२ से कानपुर ले गया था। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही उनका ट्रक कस्बा कोतवाली कालपी स्थित यमुना नदी पुल पर पहुंचा तभी क्रष्णा पाल ने प्रार्थी के पुत्र के ऊपर ५० हजार रुपये चोरी करने का इल्जाम लगा दिया। बताया कि जब उसके पुत्र ने मना किया तो उक्त व्यक्ति ने ट्रक को पुल पर ही रोकदिया और उसके पुत्र के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली गलौज करने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब प्रार्थी के पुत्र ने उनको गाली देने से मना किया तो उक्त ट्रक ड्राइवर क्रष्णा पाल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र को बंधक बना लिया। इतना ही नहीं उक्त लोगों ने लाठी डंडे और लोहे की राड तथा लात घूसों से उसके पुत्र विनय कुमार को मारने पीटने लगे। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों की मारपीट से उसके पुत्र के शरीर में गम्भीर चोटें आ गयी तथा उक्त लोग कहने लगे कि पैसे बताओ नहीं तो मार कर यमुना नदी में फेंक देंगे जिससे उसका पुत्र बुरी तरह से दहशत में आ गया। बताया कि बिगत १० मई २०२५ को सुबह प्रार्थी ने कोतवाली कालपी पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने न ही उसके पुत्र का मेडिकल परीक्षण कराया और न ही रिपोर्ट दर्ज की। उसने बताया कि जबकि उसके पुत्र विनय कुमार के शरीर पर गम्भीर चोटें आई थीं और गुरुवार को उसका पुत्र मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होकर आया है। उसने एसपी से उसके पुत्र का मेडिकल परीक्षण कराते हुये रिपोर्ट दर्ज करवाकर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करवाये जाने की फरियाद की है।