महरौनी ने भीकमपुर को पटखनी दे दर्ज की रोमांचक जीत
रोहित प्यासा की तूफानी बल्लेबाजी और सलमान की घातक गेंदबाजी से महरौनी का दबदबा
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद की तहसील महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हैड़ी में माँ अंजनी युवा समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। महरौनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भीकमपुर को हराकर जीत अपने नाम की। भीकमपुर ने खड़ा किया 173 रनों का लक्ष्य टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भीकमपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 6 विकेट खोकर 172 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भीकमपुर की ओर से प्रिंस परमार ने मात्र 17 गेंदों में 45 रनों की आतिशी पारी खेली। विजय बबीना ने 9 गेंदों में 32 रन, शिवम पटेल ने 26 और गगनदीप ने 10 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। महरौनी की ओर से सलमान टीकमगढ़ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला लक्ष्य का पीछा करने उतरी महरौनी की शुरुआत ठोस रही। पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें दुष्यंत ने 11 गेंदों में 31 रन बनाए। हालांकि, मैच में रोमांच तब आया जब भीकमपुर के गेंदबाज रोहित करीटोरन ने एक ही ओवर में 3 बल्लेबाजों को बोल्ड कर महरौनी को दबाव में ला दिया। सोनू, छोटू और रोहित की तिकड़ी ने दिलाई जीत मुश्किल वक्त में सोनू राजा और छोटू पाली के बीच 67 रनों की तेज साझेदारी ने टीम को संकट से उबारा। छोटू पाली ने 22 गेंदों में 43 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद मैदान पर आए रोहित प्यासा ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। रोहित ने मात्र 9 गेंदों में 34 रनों की 'धुआंधार' पारी खेलकर जीत की नींव रख दी। अंत में सोनू राजा (31 नाबाद) और सलमान (23 रन) के महत्वपूर्ण योगदान से महरौनी ने जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। गरिमामयी उपस्थिति मैच के दौरान टूर्नामेंट अध्यक्ष रामभरत निरंजन, राकेश निरंजन, नितेश निरंजन, दीपक निरंजन, बृजेंद्र टिकरया, मोनू निरंजन, हाकम परिहार, शंकर बिलावर, कुलदीप विदुआ, देशराज कुशवाहा, विशाल निरंजन, सतीश मिश्रा और अनिल निरंजन सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। मैच में अंपायर की भूमिका राकेश निरंजन और डिग्गी राजा ने बखूबी निभाई।