बुन्देली लोकगीतों के सुरों से गूंजा ग्राम बनाड़ी

बुन्देली लोकगीतों के सुरों से गूंजा ग्राम बनाड़ी

निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।बुन्देली लोकगीतों के सुरों से गूंजा ग्राम बनाड़ी दिनांक: 16 मई 2025 स्थान: पंचायत भवन, ग्राम बनाड़ी, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश विश्व कृषि पर्यटन दिवस के अवसर पर देहाती ग्रामोत्थान विकास समिति (डीजीवीएस) द्वारा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से ग्राम बनाड़ी के पंचायत भवन में एक विशेष बुन्देली लोकगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को कृषि और पर्यटन के पारस्परिक संबंधों के प्रति जागरूक करना और पर्यटन को एक सशक्त वैकल्पिक आजीविका के रूप में प्रस्तुत करना था। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम प्रधान शिवसागर के स्वागत के साथ हुई। इसके पश्चात एक किसान को प्रतीक स्वरूप पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात कृषि विषय पर आधारित स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। एग्री रूरल एवं गंगे ग्राम ग्रामीण पर्यटन परियोजना के अंतर्गत चर्चा हुई, जिसमें यह बताया गया कि किस प्रकार पर्यटक ग्रामीण जीवनशैली, परंपराएँ और कृषि पद्धतियों का अनुभव करके स्थानीय समुदाय के लिए आय के नए अवसर उत्पन्न कर सकते हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बुन्देली लोकगीत प्रतियोगिता रही, जिसमें ग्राम की महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में 95 ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिनमें 55 महिलाएँ और 40 पुरुष शामिल थे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप नकद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से टीम लीडर वेद प्रकाश शर्मा, ग्रामीण विशेषज्ञ उमा शंकर पाण्डेय, जिला समन्वयक दिव्यांगना मिश्रा, ग्राम समन्वयक अखिलेश कुमार एवं ग्राम प्रधान शिवसागर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट किया कि यदि ग्राम पर्यटन को सही दिशा में प्रोत्साहित किया जाए तो यह ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने का एक प्रभावशाली माध्यम बन सकता है।