प्राइमरी स्कूल में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार टैबलेट व इनवर्टर बरामद
तालबेहट पुलिस को मिली सफलता; सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया शातिर
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के तालबेहट में स्थानीय पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया टैबलेट, इनवर्टर-बैटरी और साउंड सिस्टम समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं। सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया चोर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत तालबेहट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व एक प्राथमिक विद्यालय से अज्ञात चोरों ने टैबलेट, इनवर्टर, बैटरी और साउंड सिस्टम चोरी कर लिया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें गठित कीं। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने ग्राम धमकना निवासी रविन्द्र यादव (23) पुत्र ईश्वरीय यादव को चिन्हित किया और उसे धर दबोचा। भारी मात्रा में सामान बरामद पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने लावा कंपनी का एक टैबलेट, माइक्रोटेक का इनवर्टर-बैटरी, साउंड, माइक और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार (कटर, ड्रिल मशीन व हथौड़ी) बरामद किए हैं। टीम को मिली शाबाशी इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी मनोज मिश्रा और उनकी टीम शामिल रही। क्षेत्राधिकारी सीओ तालबेहट रक्षपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।