थाना दुधारा पुलिस द्वारा तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने पर 01 अभियुक्त गिरफ्तार

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष दुधारा इन्द्र भूषण सिंह के नेतृत्व में थाना दुधारा पुलिस टीम द्वारा तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही की गयी ।
. विदित हो कि आज दिनांक 23.09.2025 को थाना दुधारा क्षेत्रान्तर्गत लोहरौली कस्बा में डीजे संचालक संतोष पांडेय पुत्र जगदीश पांडेय निवासी ग्राम रसूलपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को बिना अनुमति लिए असमय निर्धारित ध्वनि से काफी अधिक तेज ध्वनि में अपना डीजे बजा रहे थे । जिससे मानव जीवन संकटमय व वायुमण्डल मे स्वास्थ के लिये दूषित वातावरण उत्पन्न हो रहा था । डीजे मालिक को समझाये जाने पर डीजे मालिक द्वारा दिये गये निर्देशो का अनदेखा करते हुए अपने डीजे को अत्यधिक तेज ध्वनि से बजा रहे थे तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन नहीं कर रहे थे । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय रवाना किया गया । बरामदगी- बरामदगी 03 अदद एम्प्लीफायर, 08 अदद साउण्ड बाक्स, 02 अदद साउण्ड मिक्सर, 01 अदद वोल्टेज स्टेब्लाइजर, 01 अदद इलेक्ट्रानिक फाग मशीन, 02 अदद शार्पी लाइट बाक्स । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल- उ0नि0 रामकुशल सिंह, का0 गुड्डू यादव, का0 आनंद पटेल, हो०गा० फूलचंद्र ।