संत कबीर नगर के जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा पंचायत भवन का निरीक्षण

संत कबीर नगर के जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा पंचायत भवन का  निरीक्षण

संत कबीर नगर 04 नवंबर । उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मंगलवार को खलीलाबाद विकासखंड अंतर्गत ग्राम नगवा में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बच्चों में ज्ञान की क्षमता का आकलन करने के लिए कक्षा 2 के अनमोल नाम के बच्चें से 19 का पहाढ़ा सुना। जिलाधिकारी ने एक बच्ची को फीवर की शिकायत पर दवा हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बच्चों से गणित का प्रश्न पूछा तथा किताब सें पढ़ाई भी कराई। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजीका, मिड डे मील पंजीका चेक किया गया। उन्होंने बनाये गए भोजन की जानकारी लिया। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई हेतु कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्कूल के बच्चों में सभ्यता व संस्कार की भी शिक्षा दिए जाने का निर्देश शिक्षिकाओं को दिए। उन्होंने ग्राम नगवा के पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने पंचायत भवन में बनें सार्वजनिक शौचालय के खुलने, प्रयोग होने व साफ सफाई आदि के बारे में ग्रामीणों से जानकारी लिया। जिलाधिकारी द्वारा पंचायत भवन निर्माण के गुणवत्ता व मानकों की भी जांच की गई तथा पंचायत भवन में कर्मचारियों की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया गया।