यातायात प्रभारी परमहंस ने माउंट वैली पहुंच कर बच्चों को यातायात जागरूकता का पाठ पढ़ाया

यातायात प्रभारी परमहंस ने माउंट वैली पहुंच कर बच्चों को यातायात जागरूकता का पाठ पढ़ाया

संत कबीर नगर। आज के आधुनिक युग में सड़कें हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में सड़क यातायात से जुड़ा हुआ है,चाहे वह पैदल चलने वाला हो, साइकिल सवार, मोटरसाइकिल चालक या चार पहिया वाहन चलाने वाला। ऐसे में यातायात नियमों का पालन करना न केवल कानूनन जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारी और दूसरों की सुरक्षा की गारंटी भी है।

यातायात प्रभारी परमहंस ने स्व0 सितारा देवी स्मृति सेवा संस्थान, मगहर के तत्वाधान में आयोजित माह नवंबर के यातायात कार्यक्रम में उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यातायात नियम हमें अनुशासन में रहने और दुर्घटनाओं से बचाने का मार्ग दिखाते हैं। अगर सड़क पर हर कोई अपनी मर्जी से चले, तो अव्यवस्था और हादसे निश्चित हैं। इन नियमों से यह तय होता है कि किस दिशा में कौन चलेगा, कहाँ रुकेगा, कब गति बढ़ाएगा या कम करेगा। इससे न केवल सड़कें सुरक्षित बनती हैं बल्कि समय की भी बचत होती है। उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल के बारे में समझाते हुए कहा कि लाल बत्ती पर रुकें, हरी पर चलें, सिग्नल का पालन सुरक्षा की पहली शर्त है। गति सीमा का ध्यान रखें तेज रफ्तार अक्सर मौत को न्योता देती है। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें यह छोटी सी आदत बड़ी सुरक्षा देती है।ओवरटेक सोच-समझकर करें जल्दबाज़ी जानलेवा साबित हो सकती है।मोबाइल फोन का प्रयोग न करें एक सेकंड की लापरवाही भारी पड़ सकती है। पैदल यात्री ज़ेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें। यातायात प्रभारी ने यातायात नियमों को तोड़ने के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि यातायात नियम तोड़ने से दुर्घटनाएँ बढ़ती हैं, लोगों की जान जाती है और संपत्ति का नुकसान होता है। सरकार ने ऐसे मामलों में कड़े जुर्माने और सजा का प्रावधान किया है, ताकि लोग सतर्क रहें। लेकिन असली सुधार तब आएगा जब हम नियमों को डर से नहीं, जिम्मेदारी से मानेंगे। यातायात नियम केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का कवच हैं। यदि हर नागरिक नियमों का पालन ईमानदारी से करे, तो सड़कों पर अनुशासन, सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहेगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबंधक /सचिव अत्रेश श्रीवास्तव ने यातायात प्रभारी परमहंस का पुष्प गुच्छ देकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दुर्गेश श्रीवास्तव, शिक्षक आनंद कुमार,शिवम, बबुल्लाह,किरन, कंचन स्वेता, श्यामलता आदि लोगों उपस्थित है।