मिशन शक्ति-5.0 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बालिकाओं को किया गया जागरुक

मिशन शक्ति-5.0  के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बालिकाओं को किया गया जागरुक

संत कबीर नगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा थाना दुधारा अन्तर्गत शनाबिल गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुड़ाडिहा बेग में महिला सशक्तिकरण जागरुकता हेतु चलाए जा रहे "मिशन शक्ति-5.0" के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने हेतु बहुआयामी कार्यक्रम के तहत जागरुक किया गया ।

मिशन शक्ति 5.0 अभियान शारदीय नवरात्रि के पहले दिन दिनाँक 22.09.2025 से शुरू होकर 24.10.2025 तक चलेगा । . उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए शुरू किया गया अभियान 'मिशन शक्ति 5.0' इसका पाँचवा चरण है । मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनाँक 20.09.2025 को इस अभियान की शुरुआत की गयी, जिसे 22.09.2025 शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस से पूरे राज्य में शुरू किया गया है । इस मिशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सशक्त माहौल बनाना है, जहाँ वे बिना किसी डर के आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें । नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देकर राज्य के समग्र विकास को गति देना इसका उद्देश्य है । महोदय द्वारा जनपद के समस्त थानों पर नवगठित मिशन शक्ति केन्द्रों, महिला बीट अधिकारियों, एण्टी रोमियों स्क्वॉड के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया । इस दौरान थानाध्यक्ष दुधारा इन्द्रभूषण सिंह सहित पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।