संत कबीर नगर में 02 अपराधियों को 06 माह के लिए जिला बदर

संत कबीर नगर । उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में अपर जिला मजिस्ट्रेट जयप्रकाश ने जनपद के 02 अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को जनपद में दर्ज अपराधिक कृत्यों एवं वांछित धाराओं में दोषी पाये जाने के कारण कोर्ट की सुनवाई के उपरांत 06 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश पारित किया। न्यायालय अपर जिलाधिकारी द्वारा कोर्ट की सुनवाई के उपरांत बीजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अनिल सिंह पुत्र स्व0 शोहरत सिंह साकिन बेलबनवा थाना मेहदावल जिला संत कबीर नगर एवं सचिन पुत्र रामानन्द साकिन बजही थाना बखिरा जनपद सन्त कबीर नगर को 06 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश पारित किया गया है।