नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित बाल अपचारी गिरफ्तार

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित बाल अपचारी गिरफ्तार

संत कबीर नगर। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा राकेश कुमार सिंह की गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 335/2025 धारा 191(2)/115(2)/74/303(2)/324(4)/333/ 352/351(3)/118(1) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित बाल अपचारी को लोरीबारी परसोइया मोड़ के पास से 25 सितम्बर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । विदित हो कि वादी द्वारा 08 सितम्बर को थाना बखिरा पर वादी की नाबालिग नातिन के साथ बाल अपचारी द्वारा जबरदस्ती करने की कोशिश करने व जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना बखिरा पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनाँक 25.09.2025 को बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । *गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 नन्दलाल, का0 लवकेश यादव, का0 अंगद यादव ।