संत कबीर नगर के पीआरओ कर्मयोगी प्रमाण पत्र से सम्मानित

संत कबीर नगर के पीआरओ कर्मयोगी प्रमाण पत्र से सम्मानित

संत कबीर नगर 4 नवंबर। उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने मंगलवार को मीडिया सेल प्रभारी पीआरओ को कर्मयोगी प्रमाण पत्र प्राप्त दे कर सम्मानित किया।

 पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय को कर्मयोगी प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए कहा कि श्री पाण्डेय द्वारा हमेशा से समर्पण, तकनीकी दक्षता एवं विभागीय कार्यों में नवीनता लाने प्रयास ने इन्हें कर्मयोगी के प्रमाण पत्र से सम्मानित कराया है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस कर्मियों द्वारा निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कार्य कौशल में सुधार लाना एक सराहनीय पहल है, जिससे पुलिसिंग कार्य में पारदर्शिता एवं दक्षता आती है।