संत कबीर फिल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" फिल्म संस्था ने कवियों व शायरों का किया सम्मान

संत कबीर फिल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" फिल्म संस्था ने कवियों व शायरों का किया सम्मान

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के मुख्यालय खलीलाबाद में रविवार को एक स्थानीय रेस्टोरेंट में *"संत कबीर फिल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर ” फिल्म संस्था* द्वारा आयोजित साहित्य के क्षेत्र में कवियों / शायरों को उत्कृष्ट योगदान देने के लिए देश का गौरव अवार्ड 2025 का प्रशस्ति पत्र व साल भेंट कर सम्मानित किया। 

      फ़िल्म संस्था के संस्थापक, अध्यक्ष व फ़िल्म डायरेक्टर धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस",संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फ़िल्म निर्माता मनोज कश्यप, फिल्म संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विजय कुमार सैनी,डॉ डीo केo गौतम (बुद्धा हॉस्पीटल),इंडिया टीवी संवादाता शक्ति श्रीवास्तव बाबुल के द्वारा सूरज कुंवर "सरस" स्वतंत्र समीक्षक/साहित्यकार, डॉ सोनी सिंह,हरीभजन सिंह"भजन",ज्योति सिंह "अहसास", हामिद खलीलाबादी, देवानंद बच्चन "देव",ओम प्रकाश गौतम,एहसासुर रहमान एहसास मगहरी,राधेश्याम मिश्र "श्याम", शिवा पाण्डेय, विजय कुमार सैनी "वफा खलीलाबादी",नरसिंह नारायण "कमल",छेदीलाल वर्मा "रहबर मेहदावली",राजेश मृदुल,शोहरत अली अंसारी "मजहर खलीलाबादी",छबिराज "राज" और ब्रह्मनाथ पांडे "मधुर" को सम्मानित किये जाने का कार्य पिज्जा खालो रेस्टोरेंट खलीलाबाद संत कबीर नगर में किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक धीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस संस्था की उत्पत्ति कलाकारों की हितों को ध्यान में रखकर किया गया है। फिल्म निर्मताओं द्वारा कलाकारों से अभिनय करा कर के परिश्रमिक न देना आम बात हो गयी थी। कलाकारों का उत्पीड़न करना उनके स्वभाव में आ गया था.