डीएम हर्षिता माथुर की छवि को अधिकारी कर रहे धूमिल दीपावली पर गिफ्ट और मिठाई लेने में जुटे अधिकारी, BDO राही और सीएमओ कार्यालय में लगा दिनभर जमावड़ा

डीएम हर्षिता माथुर की छवि को अधिकारी कर रहे धूमिल दीपावली पर गिफ्ट और मिठाई लेने में जुटे अधिकारी, BDO राही और सीएमओ कार्यालय में लगा दिनभर जमावड़ा

निष्पक्ष जन अवलोकन

रायबरेली। जिले में जहां एक ओर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर अपनी ईमानदार और सख्त कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं, वहीं कुछ अधिकारी उनकी छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। दीपावली पर्व के मौके पर ब्लॉक राही कार्यालय और मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में दिनभर गिफ्ट और मिठाई लेकर लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

जानकारी के अनुसार, विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अधिकारियों के चैम्बर में मिठाई और उपहार लेकर पहुंचे और कई स्थानों पर इन उपहारों को खुशी-खुशी स्वीकार भी किया गया।

वहीं दूसरी ओर जिले के ईमानदार पुलिस अधीक्षक ने सार्वजनिक रूप से दीपावली पर किसी भी प्रकार का उपहार या मिठाई स्वीकार न करने की स्पष्ट मना की है, जो एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

लेकिन कुछ अधिकारी इस सख्ती और ईमानदारी की भावना को नज़रअंदाज़ करते हुए नियमों और नैतिक आचरण की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, डीएम हर्षिता माथुर ने शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शिता और स्वच्छ प्रशासन की नीति अपनाई है, ऐसे में अधीनस्थ अधिकारियों की यह हरकत उनकी छवि पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।

जनता में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब जिले की सर्वोच्च अधिकारी ईमानदारी की मिसाल पेश कर रही हैं, तो अधीनस्थ अधिकारी दीपावली को ‘उपहार पर्व’ क्यों बना रहे हैं।