सदर विधायिका अदिति सिंह ने किया सड़क निर्माण का शुभारंभ, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

सदर विधायिका अदिति सिंह ने किया सड़क निर्माण का शुभारंभ, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

निष्पक्ष जन अवलोकन 

धीरेन्द्र कुमार

रायबरेली। सदर विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाके में विकास, संवेदना और खेल प्रोत्साहन का अनूठा संगम देखने को मिला। सदर विधायिका अदिति सिंह ने मौहरी का पुरवा को जैतूपुर गांव से जोड़ने वाले मार्ग के नवनिर्माण (डामरीकरण) कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलने के साथ ही विकास को नई दिशा मिलेगी।

सड़क निर्माण के शुभारंभ के बाद विधायिका अदिति सिंह ने मौहरी का पुरवा एवं सम्राट नगर क्षेत्र में शीतलहर से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरित किए। ठंड से जूझ रहे गरीब और असहाय लोगों को राहत पहुंचाकर उन्होंने मानवीय संवेदना का परिचय दिया।

इसके उपरांत सदर विधायिका ने रायबरेली सदर विधानसभा क्षेत्र के बेलागुसीसी में आयोजित शिवजी क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों एवं क्षेत्र से पधारे सम्मानित नागरिकों से आत्मीय संवाद भी हुआ।

विधायिका अदिति सिंह ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करने के साथ-साथ युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

विकास कार्यों, जनकल्याण और खेल प्रोत्साहन के इन प्रयासों से जनसेवा के संकल्प को और अधिक मजबूती मिली है, जिससे क्षेत्र में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला।