“एसपी के निर्देश पर नवागंतुक यातायात प्रभारी की सख़्ती, जागरूकता अभियान से शहर में बढ़ी ट्रैफिक अनुशासन की उम्मीद”
निष्पक्ष जन अवलोकन
पत्रकार धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए नवागंतुक यातायात प्रभारी विनय कुमार तिवारी ने यातायात माह के तहत शहर में जागरूकता अभियान को तेज़ कर दिया है। लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को सिविल लाइन चौराहा पर विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को रोककर पहले जागरूक किया गया, फिर उन्हें निःशुल्क हेलमेट वितरित कर सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया गया। यातायात प्रभारी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जानें हेलमेट न पहनने से जाती हैं, इसलिए पुलिस का उद्देश्य दंडित करना नहीं बल्कि लोगों को सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना है।
उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह में यातायात माह का समापन होगा, और इस दौरान पूरे जिले में जागरूकता, चेकिंग और सख़्ती—तीनों पर समान रूप से जोर दिया जाएगा।
अभियान के दौरान कई वाहन चालकों ने हेलमेट पाकर पुलिस की पहल की सराहना की और आगे से नियमों का पालन करने का वादा किया।
शहर में चल रहा यह अभियान लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस की इस सकारात्मक पहल को आम नागरिकों से अच्छा सहयोग मिल रहा है।