जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कार्यों समीक्षा की
खराब प्रगति वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व ब्लॉक प्रोग्राम व समुदाय मैनेजरों को लगाई फटकार, सुधार न होने पर सेवा समाप्त करने की दी चेतावनी
बैठक से अनुस्थिति, कार्य में शिथिलता व लापरवाही पर प्रभारी चिकित्साधिकारी जखौरा का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण किया तलब ----------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला स्तरीय शासी निकाय की बैठक कर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की एक-एक कर गहन समीक्षा की और लपरवाह अधिकारियों व चिकित्सकों को फटकार लगायी और वेतन रोकने की कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। बैठक के दौरान विकासखण्ड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बार और बिरधा में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति खराब होने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि अगली बैठक तक स्वास्थ्य सेवाओं के सभी पैरामीटर्स में अपेक्षित सुधार न हुआ तो जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर व ब्लॉक कम्युनिटि प्रोसेस मैनेजर को कारण बताओ नोटिस के साथ चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित रहने व कार्य में शिथिलता व लापरवाही पाये जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी जखौरा का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया । मड़ावरा और महरौनी सहित सभी विकासखण्डों में पिछले वर्ष की अपेक्षा संस्थागत प्रसव कम होने पर जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए थर्ड पार्टी यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ व जिला कार्यक्रम अधिकारी से जांच कराने के निर्देश दिये, जिससे स्पष्ट हो सके कि संस्थागत प्रसव में कमी किन कारणों से आ रही है। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विकासखण्डों में नवीन प्रसव इकाईयां तैयार कराकर सभी प्रसव संस्थागत कराना सुनिश्चित करें, इसके लिए उन्होंने सभी को निर्देश दिये कि वह आशा और एएनएम को ट्रेनिंग कराकर सक्रिय करें कि कोई भी प्रसव बाहर न हो। नियमित टीकाकरण के सम्बंध में निर्देश दिये गए कि सभी केन्द्रों पर शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने -अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीनें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, सीएमएस डॉ गजेन्द्र सिंह, डीपीआरओ कुॅवर सिंह यादव, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, जिला कार्यक्रम अधिकाीर नीरज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश भारती, डीपीएम रजिया फिरोज, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ सौरभ सक्सेना, डीसीपीएम गनेश टैगोरिया, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।