जिलाधिकरी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति,की बैठक आहूत की गयी

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर 13 मई,2025 जिलाधिकरी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार गाजीपुर में जिला वृक्षारोपण समिति, की बैठक आहूत की गयी। प्रभागीय निदेशक, गाजीपुर द्वारा बताया गया कि वर्ष, 2025-26 में वृक्षारोपण हेतु जनपद गाजीपुर को कुल 4114100 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें जनपद के अन्य विभागों को 3064100 एवं वन विभाग को 1050000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अन्य विभाग जिनके द्वारा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कार्ययोजना एवं स्थल चयन की सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन विभागों को निर्देशित किया गया कि वे वांछित सूचना तत्काल उपलब्ध करायें जिलाधिकरी ने नवाचार को बढावा देते हुये जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में मियॉवाकी पद्धति से वृक्षारोपण कराने हेतु निर्देशित किया तथा भूमि उपलब्ध कराने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी गाजीपुर को जिम्मेदारी दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा नगर विकास विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि मार्गाे के किनारे शोभाकार पौधो को अधिक से अधिक रोपित किया जाय। वर्ष, 2024-25 में अन्य विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण का स्थलीय सत्यापन का सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया विभाग जिनमें पंचायती राज, सिंचाई, ग्राम्य विकास, श्रम, लोक निर्माण, ऊर्जा, पशुपालन, माध्यमिक शिक्षा को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभाग द्वारा कराये गये वृक्षारोपण का सत्यापन रिपोर्ट तत्काल कराकर प्रस्तुत करें। प्रभागीय निदेशक, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद गाजीपुर के अन्तर्गत कुल 26 विभागीय पौधशालाएं है, जिनमें कुल 6109457 पौधें वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।