गांव की समस्यायों का गांव में समाधान ग्राम किन्तूर व किशुनदास पुर में आयोजन किया गया

गांव की समस्यायों का गांव में समाधान ग्राम किन्तूर व किशुनदास पुर में आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी । विकासखंड की दो अलग-अलग ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को आगरा जनपद के फतेहाबाद विकासखंड के पैंतीखेड़ा गांव में आयोजित जी राम जी योजना का लाइव प्रसारण। किन्तूर गांव के पंचायत भवन में खंड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का विकसित भारत जी राम जी योजना का लाइव प्रसारण ग्रामीणों को दिखाया गया। चौपाल के दौरान परिवार रजिस्टर नकल को लेकर दो शिकायत आई। जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। दूसरी चौपाल ग्राम पंचायत किशुन दासपुर के पंचायत भवन पर आयोजित की गई। जिसमें नाली निर्माण तथा वृद्धा पेंशन से संबंधित दो शिकायतें आई। मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका है। इस मौके पर एपीओ मनरेगा रेनू रावत सचिव सुरेश चंद्र यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अकरम अंसारी,अजय कुमार यादव ग्राम रोजगार सेवक तथा ग्रामीण मौजूद रहे।