गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा सफाई कर्मियों को वितरित किए गए गर्म कपड़े
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा कानपुर नगर के बर्रा वार्ड 70 के सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष पं राजनाथ पाण्डेय के द्वारा पुरुष एवं महिला सफाई कर्मियों को गर्म कपड़े वितरित कर किया गया। इस मौके पर वर्ष के प्रारंभ पर सभी को गर्म चाय सहित समोसा वितरित किया गया। अध्यक्ष पं राजनाथ पाण्डेय ने समाज से अपील करते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिससे निर्धन निर्बल असहाय लोगों का उत्थान हो सके। अध्यक्ष पंडित राजनाथ पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्षों से फाउंडेशन निरंतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही हैं। राजनाथ पाण्डेय के मुताबिक जन जन तक शिक्षा पहुंचाने की मुहिम के तहत फाउंडेशन कार्य कर रही हैं उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि अगर किसी भी तरह नन्हे नौनिहालों को पढ़ाई में पाठ्य सामग्री की दिक्कत आ रही हो तो उन्हें अवश्य बताए उसे जल्द पूरा कराया जाएगा। सचिव वरुण शुक्ला ने बताया कि विगत कई वर्षों से नगर सहित प्रदेश के कई जिलों में फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों को समय समय पर वस्त्र खाद्य एवं पाठ्य सामग्री सहित दवाएं निःशुल्क वितरित की जा रही हैं। इस मौके पर सचिव वरुण शुक्ला कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह सरिता सिंह चंदेल काजल श्रीवास्तव कृष्णकांत गुप्ता पदमिनी शशिकांत सचान सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे