कोटवाधाम चौराहे पर स्थित शनिदेव महाराज के मंदिर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पूजा अर्चना कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया

कोटवाधाम चौराहे पर स्थित शनिदेव महाराज के मंदिर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पूजा अर्चना कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर। श्रीकोटवाधाम चौराहे पर स्थित न्याय के देवता शनिदेव महाराज जी के मन्दिर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शनिदेव जी को तेल तिल तथा बगल पीपल वृक्ष का जला भिषेक करने के पश्चात श्री बजरंग बली के दर्शन पूजन कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं रोजी रोजगार में बरकत की कामना किया है। शनिवार की ब्रहृमुहूर्त से ही सैकड़ों लोग कोटवाधाम चौराहे के निकट बजरंग बली न्याय के देवता श्री शनिदेव जी महराज एंव दोनों मन्दिरों के बीच में लगे सैकड़ों वर्ष पुराने पीपल वृक्ष का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर दुआ मांगी।इस मौके पर शौम्या रावत अनूप विश्वकर्मा, भुल्लर गुप्ता, गुडडू बाजपेयी, राहुल,शालू बरसाती, रामू,दीपक, सहित सैकड़ों लोगों ने पूजा अर्चना कर विश्वमानव कल्यांण की कामना किया।