कायाकल्प की टीम ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।दो सदस्यीय कायाकल्प असेसर टीम ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में कायाकल्प का प्री निरीक्षण किया। शनिवार को कानपुर व लखनऊ से आये दिलीप वर्मा व जितेंद्र कुमार पाण्डेय ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में कायाकल्प का प्री निरीक्षण किया।जिसमे पैथालॉजी,ओ टी,ओ पी डी, अस्पताल कैम्पस आदि स्थानों की साफ सफाई से सन्तुष्ट दिखे।सी एम एस डाक्टर ए के सिन्हा, अधीक्षक डाक्टर इकबाल डाक्टर गौरव कृष्ण, डाक्टर धीरेन्द्र पटेल आदि ने निरीक्षण के दौरान कायाकल्प की टीम को निरीक्षण के दौरान सहयोग प्रदान किया।