कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुए आयोजित लंबित प्रकरणों का निराकरण कर शीघ्र कराएं राहत राशि का भुगतानः- श्री शुक्ला

निष्पक्ष जान अवलोकन सोनू वर्मा! सिंगरौली / कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला के अध्यक्षता में एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति , जनजाति ( अत्याचार निवारण अधिनियम) अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया है उनका शीघ्र निराकरण कर राहत राशि का भुगतान करायें। वहीं 1 जनवरी 2025 से 24 मार्च 2025 तक अनुसूचित जाति के पूर्व बलात्कार के 7 प्रकरण प्राप्त हुए थे। जिनका निराकरण कर 9.00 लाख की राहत राशि वितरित कराई गई तथा लज्जा भंग के 3 प्रकरण प्राप्त हुए थे, आपमानना के 19 प्रकरण प्राप्त हुए थे इस तरह से कुल 29 प्रकरणों का निराकरण कर 27.75 लाख राहत राशि वितरित कराई गई। वहीं अनुसूचित जनजाति के बलात्कार से संबंधित 6 प्रकरण , लज्जा भंग के 1 , आपमानना के 19 प्रकरण प्राप्त हुए थे इस तरह कुल 26 प्रकरणों का निराकरण कर 21.75 लाख राहत राशि वितरित कराई गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अन्य जो भी प्रकरण लंबित है उनका निराकरण शीघ्र कर राहत राशि का वितरण कराया जाए। विधायक द्वारा कुल लंबित प्रकरणों की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरणों का निराकरण कर राहत राशि का वितरण कराये तथा न्यायलयों में भी जो प्रकरण निराकरण के लिए लंबित हों न्यायालय द्वारा चाही गई जानकारियां, दस्ता वेज शीघ्र प्रस्तुत करें । बैठक में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री नीलकंठ सिंह मरकाम, अजाक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ओयाम , मनोहर लाल वर्मा, पार्षद कमलेश कुमार वर्मा , मंजू सिंह सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।