आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप केन्द्रो मे निरीक्षण कराया गया, अप्रैल माह में अनुपस्थित पाए सीएचओ के अनुपस्थित के दिन के हिसाब से मानदेय रोका गया

आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप केन्द्रो मे निरीक्षण कराया गया, अप्रैल माह में अनुपस्थित पाए सीएचओ के  अनुपस्थित के दिन के हिसाब से मानदेय रोका गया

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एनडी शर्मा ने बताया कि जनपद में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप केन्द्रों के समय संचालन एवं रिकार्ड की उपलब्धता एवं रख-रखाव आदि सुनिश्चित करने हेतु माह अप्रैल 2025 में जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का औचक निरीक्षण करवाया गया ए०एम०एस० पोर्टल में पाये गये अनुपस्थिति एवं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये सी०एच०ओ० उपकेन्द्र निपनिया में तैनात जितेन्द्र सिंह का 01 दिवस, उपकेन्द्र ऐदलपुर में तैनात मुकेश कुमार का 01 दिवस, उपकेन्द्र कुठौंदा में तैनात बालाराम का 01 दिवस, उपकेन्द्र करम चंदपुर में तैनात मनीषा सचान का 01 दिवस, उपकेन्द्र इटौरा गुरू में तैनात सुप्रिया पाण्डेय का 01 दिवस, उपकेन्द्र बबीना में तैनात निधी गौतम का 01 दिवस, उपकेन्द्र तीतरा में तैनात मोहिनी का 01 दिवस, उपकेन्द्र जगनपुरा में तैनात राखी अहिरवार का 01 दिवस, उपकेन्द्र दौलतपुर में तैनात हरेन्द्र का 01 दिवस, उपकेन्द्र हदरूख में तैनात वीरवाला का 01 दिवस, उपकेन्द्र सिहारी में तैनात मुकेश यादव का 01 दिवस, डिकौली मे तैनात रश्मि देवी का 02 दिवस, उपकेन्द्र अमखेडा में तैनात लता दोहरे का 01 दिवस, उपकेन्द्र मिझौना में तैनात रतन प्रिया का 01 दिवस, उपकेन्द्र जैतपुरा में तैनात विमल का 01 दिवस, उपकेन्द्र मल्लाहनपुरा में तैनात श्याम शर्मा का 03 दिवस, उपकेन्द्र टीहर में तैनात सोमप्रताप का 01 दिवस, उपकेन्द्र मजीठ में तैनात विजय दिवाकर का 02 दिवस, उपकेन्द्र मुहाना में तैनात जानवी शाक्यवार का 01 दिवस, उपकेन्द्र मडोरा में तैनात आराधना का 02 दिवस, उपकेन्द्र करमेर में तैनात प्रीति तिवारी का 01 दिवस, उपकेन्द्र मिनौरा उरई में तैनात रश्मी पाल का 02 दिवस, उपकेन्द्र गढर में तैनात शिवानी सेन का 01 दिवस, उपकेन्द्र गोरन में तैनात शालिनी का 02 दिवस, उपकेन्द्र गुढा में तैनात संजीव कुमार का 03 दिवस उपकेन्द्र बर्ध में तैनात कौशल किशोर का 01 दिवस, उपकेन्द्र पचीपुरा में तैनात प्रिया कुशवाहा का 02 दिवस, उपकेन्द्र गिरथान में तैनात राखी देवी का 01 दिवस का मानदेय तथा उपकेन्द्र मरगांया में तैनात सी०एच०ओ० प्रमोद कुमार, उपकेन्द्र औंता में तैनात श्रीमती सरोज पाल एवं उपकेन्द्र बरसार में तैनात सूफिया सिद्दकी का निरीक्षण के दौरान उपकेन्द्र लगातार बंद पाये जाने पर एवं उपकेन्द्र चांदनी में तैनात श्रीमती सुमन पूरे माह अनुपस्थित रहने के कारण माह अप्रैल 2025 का एक माह का मानदेय वाधित किया गया है।