उत्तर प्रदेश की पहचान, हर गरीब को पक्का मकान

उत्तर प्रदेश की पहचान, हर गरीब को पक्का मकान

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 के अंतर्गत दो लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ₹2,000 करोड़ की अनुदान राशि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से योगी आदित्य नाथ के द्वारा बटन दबाकर प्रत्येक लाभार्थियों के खाते में ₹1 लाख धनराशि का हस्तांतरण किया गया जिसका लाइफ प्रसारण जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी डी पी पाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, डिस्ट्री कोआपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा पंकज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा महेन्द्र कोटार्य, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष मानिकपुर रानी, विधायक प्रतिनिधि/ पूर्व चेयरमैन बिनोद द्विवेदी, सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधियों एवं लाभार्थियों की उपस्थिति में लाइव प्रसारण देखा गया। यह कार्यक्रम जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 के द्वारा किया गया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वाराणसी, अयोध्या, अलीगढ़, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी एवं चित्रकूट के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल मोड़ से संवाद भी किया गया। जनपद चित्रकूट के नगर पालिका परिषद कर्वी से 319, राजा पुर से 253, मऊ से 137, मानिकपुर से 30 इस प्रकार कुल 739 प्रत्येक लाभार्थियों के खाते में ₹1लाख हस्तांतरित किया गया। इस अवसर पर गीता कुशवाहा, दसुवा, अनीता देवी, अंतिमा देवी, ज्ञानवति, गिरिजा देवी, चंद्र कली आदि को जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र भी दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा यह प्रथम किस्त प्रत्येक लाभार्थियों को खाते में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अगर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य होगा तो दूसरी किश्त भी दे दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर (गणना प्रपत्र) का कार्य चल रहा है कहा कि जिनका नाम नहीं जुड़ा है वे फार्म छह भर कर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकता है उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में 10 बजे से 12 बजे तक जन सुनवाई का आयोजन होता है। जनपद के किसी भी व्यक्ति को समस्या है। तो कलेक्ट्रेट आकर पत्र के माध्यम से बताएं एवं उसका निस्तारण किया जाएगा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि हर प्राणी का सपना होता है कि उसके सर पर छत हो यह कार्य माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी प्रारम्भ किया गया है उन्होंने कहा कि पहले बिचौलिए के माध्यम से पैसा आता था एवं लाभार्थी के खाते में जाते-जाते कम हो जाता था, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी एव माननीय मुख्यमंत्री जी की सरकार में ऐसा नहीं हो पा रहा है। अब आपका सपना पूरा हो रहा है उन्होंने कहा कि महिलाओं के हाथ में अब चाबी है। इस पैसे का सदउपयोग करें दुरुपयोग नही। इस अवसर पर अपर उप जिला अधिकारी अजय यादव, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद कर्वी लालजी यादव, नगर पंचायत मानिकपुरी भारत सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।